[post-views]

अवैध विज्ञापनों के खिलाफ नगर-निगम की हुई फिर कार्यवाही

2,429

गुरुग्राम नगर-निगम द्वारा अवैध विज्ञापनों पर लगातार शिकंजा सकता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते अवैध विज्ञापनों पर निगम कार्यवाही तो कर रहा है साथ ही लाखों रूपये की जुर्माना राशि के नोटिस भी अवैध विज्ञापन लगाने वालों को थमाए जा रहे है। गुरुग्राम शहर में वाल पेंटिंग, सरकारी खम्बो पर लगे होडिंग तथा युनिपोलों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। निगम के उच्च अधिकारीयों का संदेश साफ़ है कि शहर को अवैध विज्ञापनों से बदसूरत नही होने दिया जाएगा अवैध विज्ञापनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में लगे होडिंग, वाल पेंटिंग तथा अवैध यूनिपोलों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस मामले में विभिन्न लोगों द्वरा अवैध विज्ञापन के खिलाफ शिकायतें भी निगम को दी गई थी, जिस पर कार्यवाही जारी है।  इस कार्रवाई के बाद नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी ने साफ़ कह दिया है कि अवैध युनिपोल लगाने वालों तथा सरकारी सम्पति पर बैनर, होडिंग तथा वाल पेंटिंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी और जरूरत पड़ी तो जुर्माने के साथ साथ क़ानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। जिन जगहों पर अवैध युनिपोल लगे है वह स्वयं हटा ले अन्यथा उनकी तरफ से कार्यवाही की जायेगी।

Comments are closed.