[post-views]

दो दिनों की राहत के बाद फिर बिगड़ने लगी दिल्ली की हवा, स्मॉग का खतरा

56

PBK NEWS | नई दिल्ली । दो दिन की साफ हवा के बाद दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान हवा एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। 24 नवंबर से कोहरा बढ़ने की सभावना है, जिससे प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ेगा।

पिछले दो दिनों से दिल्ली का एयर क्वालिटी इडेक्स 300 के नीचे था। पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बारिश और दिल्ली में बूंदाबांदी की वजह से हवा काफी साफ हो गई थी, लेकिन बारिश थमने के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ने लगा है।

पराली नहीं है वजह 

इस बार वजह पराली नहीं है। पराली का सीजन खत्म हो चुका है और बारिश की वजह से इसका असर हवा में नहीं है। इसलिए इस बार प्रदूषण बढ़ने की वजहे दिल्ली की अपनी है। गाड़ियों का धुआं, खुले में कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। राहत की बात यह है कि हवा की गति अच्छी है। सोमवार को इसकी रफ्तार 7 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी।

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ने का खतरा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 326 रहा, जबकि रविवार को 292 और बीते शनिवार को 298 था। बहुत खराब श्रेणी की हवा में अधिक समय तक बाहर रहने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ने का खतरा रहता है।

लौट सकता है स्मॉग 

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के प्रोजक्ट डायरेक्टर डॉ. गुफरान बेग के अनुसार तापमान में गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से हवा में नमी बढ़ रही है। यही वजह है कि प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। अगले दो दिनों तक प्रदूषण में इजाफा देखने को मिलेगा, लेकिन हालात खतरनाक स्तर पर नहीं जाएंगे। 24 नवंबर से कोहरा छाने की सभावना है, ऐसे में कोहरे के साथ प्रदूषक तत्व मिलकर फिर स्मॉग का रूप ले सकते हैं।

ये रहे सबसे प्रदूषित क्षेत्र

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) का एयर क्वालिटी इंडेक्स 374, गाजियाबाद का 366, द्वारका 350, पंजाबी बाग 347, आनंद विहार 347, आरके पुरम 348, गुरुग्राम का 328 रहा। एनसीआर के शहरों की तुलना में दिल्ली में अधिक प्रदूषण देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 तक सामान्य, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और इससे ऊपर गंभीर की स्थिति आती है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.