[post-views]

नशे के खिलाफ हरियाणा एनसीबी की गुरुग्राम में 4 जगह रेड

2,457

बादशाहपुर, 17 नवम्बर (अजय) : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमों द्वारा आज बादशाहपुर कस्बे के रविदास मोहल्ले सहित गुरुग्राम के अलग-अलग 4 स्थानों पर एक साथ डॉग स्क्वायड के साथ अधिकारीयों ने रेड मारी। हरियाणा एनसीबी के अधिकारीयों द्वारा प्राप्त सूचना और शिकायत के आधार पर क्षेत्र के रविदास मोहल्ले में संदिग्ध घरों, झुग्गी, झोपडी, पार्किंग, संदिग्ध इलाकों में डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी अभियान चलाया गया, जहां से फिलहाल कोई नशीला पदार्थ बरामद नही हुआ। डीएसपी अनिल कौशिक के नेर्त्तिव में एएसआई संदीप व अन्य अधिकारीयों ने गहनता से तलाशी अभियान चलाया और लोगों को जागरूक संदेश देते हुए कहा कि आस-पास में यदि कोई नशीले पदार्थ की बिक्री करता पाया जाए तो उसकी सूचना उन्हें जरुर दें जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जायेगी। कुछ दिनों पहले भी पलाम विहार में एक रेड के हरियाणा एनसीबी के अधिकारीयों ने 7 ग्राम स्मेक बरामद की थी। वही कोरियर के माध्यम नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा यह रेड लगातार गुरुग्राम जारी है, आने वाले दिनों में उन जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां इस तरह के नशीले पदार्थो की बिक्री होती है या फिर जहां पहले होती थी। डीएसपी अनिल कौशिक का कहना है कि गुरुग्राम में किसी भी हालत में नशीले पदार्थों की बिक्री नही होने दी जाएगी इस तरह का कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Comments are closed.