गुरुग्राम (अजय) : सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगो का हल्लाबोल शुरू हो चूका है या फिर यू कहे कि पार्टी की भीतरी आवाज भी अब प्रेसवार्ता में जनता के बिच से चुने गये प्रतिनिधियों के आँखों से नीर बह कर कर छलक रहे है ऐसे में सरकार की नीतियों के खिलाफ जो आवाज पहले उठ रहे थी उसे अब सरकार के लोग ही जोर शोर से उठाना शुरू कर चुके है सरकार की नीतियों के खिलाफ अब दक्षिण हरियाणा की जनता लामबंद होनी शुरू हो चुकी है उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही
सरकार ने लोगों को बड़े बड़े वायदे करते हुए युवाओं को रोजगार तथा किसानों को फसलों का उचित मुआवजा देने की बातें कहते हुए दक्षिण हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाने की बातें कही थी जोकि इन घोषनाओ पर अभी तक काम नही हो सका है सरकार को सोचना चाहिए कि जिन मुद्दों को लेकर उनकी सरकार प्रदेश में बनी थी आज उन मुद्दों से सरकार भटक चुकी है दक्षिण हरियाणा की जनता अब उन चेहरों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है जोकि लोगों को बहकावे में लाकर सता सुख भोग कर लोगों के अधिकारीयों को हनन करने वाले थे
Comments are closed.