बादशाहपुर, 2 जून (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड पर सरकारी रास्ते में लगे हुए युनिपोल के उल्लंघन के कारण हादसे की संभावना बढ़ गई है। इन युनिपोल को नियमित अंतराल पर और नियमों के मुताबिक सोहना रोड राष्ट्रीय राजमार्ग से मानव सुरक्षा और किसी भी दुर्घटना होने का ख्याल रखते हुए रोड से करीब 20 मीटर दूर लगाना चाहिए। लोगों का कहना है कि ये युनिपोल अधिकारीयों की मिलीभगत से नियमों के विपरीत लगाए गए हैं, जिसके कारण मानव सुरक्षा पर बड़ी चिंता है। युनिपोल नियमों के उल्लंघन के बावजूद, अधिकारी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे लोगों में निराशा बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि इस मामले में अगर सड़क पर कोई हादसा होता है, तो इसके लिए कोन जिम्मेदार अधिकारी होगा उसका नाम सार्वजनिक करना चाहिए। लोगों की मांग है कि निगम आयुक्त को इस समस्या को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी को युनिपोल के स्थान पर निरंतर नजर रखनी चाहिए और नियमों के उल्लंघन को जल्द से जल्द सुधारने के लिए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।विज्ञापन कम्पनियों को सड़क सुरक्षा के मध्यनजर सहयोग करना चाहिए, वाहनों से युनिपोल को काफी दूर रखना चाहिए, नियमों का पालन करने और हादसों की संभावना को कम करने में मदद करनी चाहिए, जोकि अभी तो होता नही दिखाई पड़ रहा है। गुरुग्राम के नगर निगम प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। इस सन्दर्भ में जॉइंट कमिश्नर प्रदीप सिंह से सम्पर्क करना चाहा लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।
Comments are closed.