[post-views]

अग्निपथ योजना के खिलाफ बादशाहपुर में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन

188

बादशाहपुर, 26 जून (अजय) : कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन की घोषणा की गई। जिसके तहत आज बादशाहपुर विधानसभा के बादशाहपुर कस्बे में उप-तहसील कार्यालय के सामने कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सत्याग्रह आंदोलन किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता विरेंद्र यादव एवं युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव वर्धन यादव,ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के समर्थन में क्षेत्र के युवा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर वर्धन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध देश में थम नहीं रहा है, लोगों के इस विरोध का कांग्रेस पार्टी भी आगे बढ़कर देश के युवाओं के साथ उनकी आवाज बुलंद करते हुए सत्याग्रह पर उतर चुकी है और इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा वापस लेने तक देश के युवाओं के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी रहेगी। राजेश यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के सत्याग्रह में बादशाहपुर विधानसभा के गाँव बादशाहपुर में सत्याग्रह आंदोलन किया। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन करने का एलान किया है। आज बादशाहपुर कस्बे में कार्यक्रम के दौरान विरेंद्र यादव, वर्धन यादव, नरेश सरपंच, सुनील यादव, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव, सुरेश टीकलि, योगेश यादव काटरपुरी, विशाल काँगड़ा सहित काफ़ी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.