[post-views]

कृषि क्षेत्र में हरियाणा को प्रथम बनाने में जुटी भाजपा सरकार : अजीत यादव

380

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार खेल के बाद कृषि क्षेत्र में प्रदेश को प्रथम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हरियाणा सरकार ड्रोन का कृषि के क्षेत्र में व्यापक उपयोग करने की योजना बना रही है। इसके लिए 1 हजार ड्रोन पायलट की सेना बनाई जाएगी। इसके साथ ही किसानों के लिए ड्रोन की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी की योजना पर भी काम किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार कृषि क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने, कीटनाशकों और तरल उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए युवाओं और कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक फर्म को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अजीत यादव ने कहा कि भाजपा सरकार इस समय हरियाणा के किसानों की अधिकतर फसलों की खरीदारी एमएसपी कर रही है। वहीं किसानों को उन्नतशील खेती के लिए जागरूक करने के साथ उन्हें अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है। भाजपा सरकार में किसानों की स्थिति बेहतर हुई है और आगे और अधिक अच्छी होगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.