बादशाहपुर, 13 दिसम्बर (अजय) : देश में लगातार देशहित से जुड़े फेसले मोदी सरकार द्वारा लेने से आज विपक्षी पार्टियों को अपनी राजनीती खतरें में नजर आ रही है। जिससे विपक्ष पूरी तरह से बोखला गया है। कृषि बिल जेसे कानून ही देश की नई रूप रेखा को तय करने का कार्य करेगा। उक्त बातें देवेन्द्र शिकोपुर ने किसानों से कृषि बिल पर बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी नई योजना के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस, चौपाल और जन संपर्क आयोजित कर किसानों को इस बिल के फायदों के बारे में समझाएगी। इसके लिए पार्टी देश के हर जिले में यह अभियान चलाएगी। इसके तहत 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस, सैकड़ों चौपाल और जन संपर्क आने वाले दिनों में पार्टी केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होगी। यह आदेश पार्टी के जनरल सेक्रेट्री ने इस बड़ी योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए है। पार्टी का कहना है कि सरकार ने यह नया कानून किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लाया था, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने किसानों को गलत जानकारी दी है। इसलिए पार्टी ने किसानों को शिक्षित करने और उन्हें इस कानून के लाभ के बारे में बताने के लिए यह योजना बनाई है।
Comments are closed.