[post-views]

कृषि कानून वापसी पर किसान मोर्चा ने मोदी का जताया आभार

41

गुरुग्राम किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने जिला कार्यालय बादशाहपुर में जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मोदी द्वारा कृषि कानून वापसी लेने पर लड्डू बाटकर खुशी मनाते हुए पीएम मोदी का वंदन अभिनंदन व आभार व्यक्त किया। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिए आभार और साधुवाद दिया और उनके निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने इसे साहसिक निर्णय बताया। इसके लिए उन्होंने अपना दरिया दिल और साहस का परिचय देते हुए कृषि कानून को वापस लिया। मोदी सरकार शुरू से ही किसानों हितेषी रही है। भाजपा केन्द्र और राज्य सरकार ने अनेकों किसानों के हित मे फेसले किये हैं। चाहें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपये साल में देना, डीएपी खाद का सब्सिडी बढ़ाना, किसानों के फसल बीमा योजना लागू करना, 12 हजार से 15 हजार रूपये मुआवजे का बढ़ाना, अनेका अनेक काम प्रधानमंत्री जी ने किया जो पिछले 60 साल में किसी सरकार ने नहीं किया, लेकिन फिर भी कुछ भोले-भाले किसान भाई इन बातों को नहीं समझ सके। इस अवसर पर मुकेश जैलदार जिला महामंत्री, कर्मचन्द यादव, दिनेश यादव, गजराज तंवर, सीताराम सिंगल, अमरचंद पंवार , सतीश कुमार, ओमप्रकाश यादव डा. ललित शर्मा, स्नेह लता, सिया शर्मा, मनोज बोहरा, सुरेन्द्र यादव, विनोद यादव  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.