[post-views]

अहीर महाविद्यालय के निर्देशक बने प्रो. हंसराज यादव

49

अहीर महाविद्यालय में बतौर प्राचार्य कार्यरत रहे प्रो. हंसराज यादव ने अपने कार्यकाल में अनेक शैक्षिक गतिविधियों के आयोजन के साथ-साथ विकासात्मक कार्य करवाए। योग दिवस पर योग गतिविधियां आयोजित कर योग करे निरोग का संदेश देते हुए तनाव व्यस्त जीवन शैली में योग के सकारात्मक प्रभाव से परिचित करवा योग अपनाने की सलाह दी। महिला सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर छात्र विद्यार्थियों को सुबह सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा एसीपी पूनम दलाल द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ विकासात्मक कार्यों में 50 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स व नव निर्मित सड़क का निर्माण करवाया। कॉलेज परिसर में स्टाफ व विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बैंक के एटीएम शाखा खुलवाए तथा महाविद्यालय भवन की मरम्मत के साथ रंग रोगन तथा पेंट करवा भवन सौन्द्रियकरण करवाया। 31 मार्च को रिटायर के अवसर पर महाविद्यालय प्रेसिडेंट राव इंद्रजीत सिंह व वाइस प्रेसिडेंट बहन आरती राव ने प्रो हंसराज द्वारा करवाए गए विकासात्मक कार्यों को देखते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने इन्हें बतौर महाविद्यालय निर्देशक नियुक्त किए गए। प्रो हंसराज यादव बतौर निर्देशक अहीर महाविद्यालय को अपनी आगामी सेवाएं देते रहेंगे।

Comments are closed.