[post-views]

अहिर रेजिमेंट व मारुति प्लांट को लेकर मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले ट्रस्ट के लोग, सौपा ज्ञापन

132

सँयुक्त अहीर रेजिमेंट समन्वयन ट्रस्ट के पदाधिकारी व गुरुग्राम जिले के विभिन्न जगहों से अहीर समाज के लोग केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव से आज मिले और उन्हें गुरुग्राम से मारुति प्लांट कही औऱ स्थापित नही करने तथा सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उक्त विषय मे जानकारी देते हुए अरुण यादव खेड़की ने बताया कि मंत्री को अहीर समाज के लोगों ने कहा कि <span;>भारतीय सेना में अहिर रेजिमेंट की स्थापना को लेकर अहिर समाज के प्रभावशाली लोग शामिल हुए, जोकि इसकी मांग करते है। अहीर समाज के लोगों ने कहा कि अहिर समाज की अनदेखी अब और नही होगी। उन्होंने सरकार द्वारा उनकी मांगों पर गौर करने की मांग की। अहिर रेजिमेंट गठन की मुहिम लगभग एक दशक से भारतीय सेना में सिख रेजिमेंट, राजपुताना जाट राइफल की तर्ज पर अहिर रेजिमेंट का गठन कराने की मुहिम में जुटे हैं। देश की सेना में काफी हिस्सा अहिर जवानों का है। उन्होंने देश में आपदा के समय अपने जौहर व कौशल का लोहा मनवाया है। जिसमें काफी जवान वीरगति को भी प्राप्त हुए है। वही उन्होंने कहा कि मारुति प्लांट को गुड़गांव से कहीं भी शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए इसके शिफ्ट होने से गुरुग्राम में करीब 20 लाख लोगों का रोजगार व नौकरी खत्म होगी। वही गुड़गांव के आर्थिक हालात खराब होंगे उन्होंने कहा यदि गुरुग्राम से मारुति प्लांट शिफ्ट करने की कोई योजना बनाई गई तो वह इसका विरोध करेंगे और क्षेत्र में अशांति का माहौल स्थापित हो सकता है। जिस को बनाए रखने के लिए सरकार को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

फोटो : मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपते हुए अहीर रेजिमेंट के पदाधिकारी व अन्य।

Comments are closed.