[post-views]

अहीर रेजिमेंट मांग को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले यात्रियों का किया स्वागत : अरुण यादव

57

बादशाहपुर, 9 जनवरी (अजय) : अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग को लेकर साइकिल यात्रा पर गाजीपुर यूपी से निकले यात्रा आयोजक आकाश यादव छात्र नेता इलाहाबाद केन्दीय विश्वविद्यालय, धर्मराज यादव घरिहां, विवेक यादव करंडा गाजीपुर, प्रांजल यादव सलामतपुर गाजीपुर, अश्वनी यादव बहादुरगंज गाजीपुर, हरिवंश यादव घरिहां गाजीपुर, रामषीस यादव घरिहां गाजीपुर, विशाल यादव रकौली मऊ, इंद्रजीत यादव सुलेमापुर गाजीपुर, अंकुश चौहान घरिहां गाजीपुर, मुकेश कुमार घरिहां गाजीपुर आज गुरुग्राम के रेजांगला चौक पहुंचे जहां उनका अहीर रेजिमेंट संगठन गुरुग्राम ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के संयोजक व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता आकाश यादव ने कहा कि सेना में कई जातियों के नाम पर रेजीमेंट बनी है।जबकि अधिक संख्या में शहादत देने वाले, वीरता का परिचय देने वाले अहीर के नाम पर कोई भी रेजीमेंट नही है। इसकी मांग काफी वर्षो से चली आ रही है। इसका गठन होना चाहिए। यात्रा का स्वागत करते हुए गुरुग्राम अहीर रेजिमेंट संगठन के संयोजक अरुण यादव खेड़की दौला, लक्ष्मी नंबरदार खेड़कीदौला, महेश मुकदम वजीराबाद, धर्मेंद्र मुलाहेड़ा, राहुल कार्टरपूरी, प्रकाश डूंडाहेड़ा, तेजपाल कापसहेड़ा, राकेश पार्षद कार्टरपूरी, बॉबी कार्टरपूरी, लेखराज खेड़कीदौला मौजूद रहे। यादव समाज के लोगों ने आज गुरुग्राम में साइकिल रैली का उत्साहवर्धन करते हुए उनको सम्मानित किया।

Comments are closed.