[post-views]

राकेश फाजिलपुर के होली मिलन समारोह में उमड़ा लोगों का हुजूम

69

बादशाहपुर, 13 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम क्षेत्र के वार्ड 26 पार्षद कार्यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन में आज लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रवीन लता के पति राकेश यादव फाजिलपुर द्वारा आयोजित किया गया, जहां देश के प्रशिद्ध कवियों द्वारा लोगों का भरपूर मनोरजन किया गया और लोगों ने जमकर ठहाके लगा लगा कर लोटपोट हो गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। कार्यक्रम में पहुँचने पर लोगों का राकेश यादव ने स्वयं पुष्प वर्षा करते हुए लोगों का अभिनंदन किया। इसी दौरान गुरुग्राम नगर निगम की मेयर एवं विभिन्न पार्षदों ने वहां पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा और बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान ही आतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी जहां लोगों ने भोजन के साथ साथ कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया। समारोह के दौरान पार्षद प्रवीन लता ने महिलाओं एवं अन्य लोगों को गुलदस्ते देकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया तो राकेश ने भी अतिथियों को पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में लोगों के 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार आने-जाने का शिलशिला जारी रहा। राकेश यादव ने बताया कि हजारों की संख्या में लोगों ने यहाँ पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई उसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते है।

Comments are closed.