बादशाहपुर, 2 अप्रैल (अजय) : सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर शनिवार को धरना 58वें दिन भी जारी रहा। धरने पर कई मौजिज लोगों ने शिरकत की। सभी ने अहीर रेजिमेंट की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से जल्द इस पर निर्णय लेने की मांग की। धरने पर पहुंचे अरुण यादव खेड़की दौला, मनोज यादव कांकरोला, कंवर लाल नखड़ौला, सतीश सरपंच डाबोदा, गजराज पूर्व सरपंच मानेसर, विजय महेंद्रगढ़, उमेश यादव बेरली, वेदप्रकाश बादशाहपुर, सुंदर लाल सरपंच सिकंदरपुर, हरजस सरपंच रामपुरा, धर्मपाल नाहरपुर, कैलाश मानेसर, हरी थानेदार शिकोहपुर, राकेश भांगरौला, सुरेंद्र मोहम्मदपुर, बीर सिंह नवादा, लाला सिकंदरपुर, शहजाद मेंबर शिकोहपुर, बलवान फौजी, देवेंद्र शिकोहपुर, शशि यादव सेक्टर मानेसर ने कहा कि अहीर रेजिमेंट सिर्फ मांग नहीं है, यह यादव समाज का हक है। जिस कौम ने देश के लिए आज तक अपना बलिदान दिया है, उसको रेजिमेंट बनाकर सम्मान दिया जाना चाहिए। जनभावनाओं को ध्यान में रखकर सरकार को बिना देरी किए अब इस मांग को पूरा कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश पर मर-मिटने का जज्बा अहीर युवाओं में बचपन से भी भरा जाता है। युवाओं की पहली पसंद सेना होती है। इसका कारण यह है कि लगभग हर घर से कोई न कोई व्यक्ति सेना में है या रह चुका है। इसलिए अपनों को ही प्रेरणा स्रोत मानकर यहां के युवा आगे बढ़ते हैं।
Comments are closed.