[post-views]

अहीर रेजिमेंट कमेटी कार्यालय का स्वतंत्रता सैनानी ने किया उद्घाटन

64

अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर अब गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट कमेटी का गठन हो चुका है, जिसके संचालन हेतु आज नए कार्यालय का उद्घाटन गुरुग्राम के खेड़की दौला में स्वतंत्रता सेनानी परमानंद सिंह ने फीता काटकर किया। उक्त बातें अरुण यादव खेड़की दौला ने कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही अहीर रेजिमेंट कमेटी की कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसके बाद महा पंचायतों एवं बड़े स्तर पर रणनीति बनाने का कार्य इसी कार्यालय के माध्यम किया जाएगा। अरुण यादव ने स्पष्ट किया कि गुरुग्राम से भारी संख्या में लोग अहिर रेजीमेंट कमेटी से जुड़ रहे हैं, जिसका उदाहरण आज देखने को मिला। अहीर रेजीमेंट कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान काफी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी परमानंद सिंह द्वारा कार्यालय का उद्घाटन कराते हुए उनका भव्य स्वागत किया।  कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने कहा कि सेना में राजपूत सहित विभिन्न रेजिमेंट है, सेना के लिए अहीर सेना का बड़ा योगदान है। जिसको देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करना चाहिए। जिसकी वह लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए वह जल्द सांसदों एवं मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी आवाज पहुंचाने का कार्य करेंगे।

फोटो :अहीर रेजीमेंट कार्यालय का उद्घाटन करते स्वतंत्रता सेनानी परम आनंद व अन्य।

Comments are closed.