[post-views]

अहीरवाल की ताकत मनीष को दिलाएगी प्रचंड जीत : जगजीत यादव

48

बादशाहपुर, 18 अक्तूबर (अजय) : जगजीत यादव ने कहा कि अहीरवाल की ताकत मनीष को प्रचंड जीत दिलाने का कार्य करेगी भाजपा प्रत्याक्षी मनीष यादव के समर्थन में आज बादशाहपुर कस्बे में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे सबसे पहले कार्यक्रम कस्बे के दमदडा चौक पर अहीरवाल समाज ने भव्य स्वागत कर उनका समर्थन किया जिसके बाद उनका कार्यक्रम शिवमन्दिर त्यागीवाडा, प्रजापति चौपाल, सैनी चौपाल, खोटा कॉलोनी सहित नरसिंहपुर, मोहम्मदपुर झाड्सा, खांडसा, वार्ड 7 से 12 फरुखनगर में आयोजित हुए जहां मनीष ने अपने सम्बोधन में कहा कि 21 तारीख तक जिम्मेदारी इस क्षेत्र की जनता उन्हें जीताने की है और 24 तारीख के बाद चुनाव परिणाम में जीत के बाद 24 घंटे अगले 5 सालों तक हर वक्त इस क्षेत्र की जनता की सेवा करने की जिम्मेदारी मनीष यादव की रहेगी जनता को अपने काम कराने के लिए कही जाने की जरूरत नही होगी मनीष खुद जनता के बिच आकर इस क्षेत्र की जनता के बिच आकर जनता के कार्य कराने के लिए वचनबद्ध है इस मौके पर जगजीत यादव, अजय यादव अध्यक्ष बादशाहपुर मण्डल, ओम्मा त्यागी, विपिन त्यागी, रोबिन राव, तरुण मंगला, सतपाल भारद्वाज, सुभाष पार्षद, राव मुन्शीराम, सुरेन्द्र तंवर, समयसिह, वेदप्रकाश बादशाहपुर मण्डल अध्यक्ष, रूपचन्द्र यादव, ख़ुशीराम, जिला महामन्त्री कर्मचंद यादव, मुकेश जैलदार, राजेन्द्र सिह, कृष्णयादव, होशियार भूपसिह, लेखराम, जयभगवान, हरनाथ, प्रीतम, बसंत, विजय, पिन्टू, संजय अभिषेक, राजू यादव सहित विभिन्न लोग मोमोजूद थे
फोटो 46 : दमदडा मोहल्ले में मनीष यादव का स्वागत करते हुए लोग

Comments are closed.