[post-views]

बजट में एम्स मिलने से गुरुग्राम रेवाड़ी मेडिकल हब बनकर उभरेगा : यशपाल यादव

99

बादशाहपुर, 1 फरवरी (अजय) : अंतरिम बजट में हरियाणा को मिली सौगात में रेवाड़ी में एम्स बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी उक्त बातें सी.डी.इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर यशपाल यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि वितमंत्री ने बजट में हरियाणा की स्वास्थ सेवाओं को बढ़ावा देने हेतू हरियाणा को जो एम्स की सौगात दी है वह तारीफ के काबिल है। इस मुद्दे पर सरकार धन्यवाद की पात्र है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी इससे गुरुग्राम रेवाड़ी एक मेडिकल हब के रूप में उभरेगा वही रेवाड़ी (बवाल) में ये आना एक स्वागत योग्य कदम है

Comments are closed.