[post-views]

एयर इंडिया: अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रू के हाथों में 64 फ्लाइट्स की कमान

44

नई दिल्‍ली: अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए एयर इंडिया ने अपनी 64 फ्लाइट की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में सौंप दी है. एयर इंडिया ने जिन फ्लाइट्स की कमान महिला-क्रू के हाथों में सौंपी गई हैं, उसमें 52 घरेलू और 12 अंतरराष्‍ट्रीय उड़ाने शामिल हैं. एयर इंडिया के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 8 मार्च को आयोजित होने वाले अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर देश के विभिन्‍न गंतव्‍यों से उड़ान भरने वाली इन सभी 64 फ्लाइट्स में पायलट से लेकर फ्लाइट अटेंडेंट तक सभी महिलाएं होंगी.

उल्‍लेखनीय है कि 2017 में अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एयर इंडिया की महिला-क्रू ने पूरी दुनिया का चक्‍कर लगाकर इतिहास रचा था. पूरी दुनिया का चक्‍कर लगाने वाली उड़ान की खासियत यह थी कि इस फ्लाइट की टिकट बुकिंग से लेकर पायलट, फ्लाइट-क्रू, इंजीनियरिंग स्‍टाफ, डिस्‍पैचर सहित सभी महिलाएं थी. 2017 में इस फ्लाइट का नेतृत्‍व एयर इंडिया की कैप्‍टन क्षमता बाजपेयी और कैप्‍टन सुनीता नरूला ने किया था.  इस दल में कुल 16 सदस्‍यीय क्रू था. 16 फरवरी को दिल्‍ली एयरपोर्ट से रवाना हुए इस दल ने पहली बार सबसे लंबी उड़ान भरने का इतिहास भी बनाया था.

Comments are closed.