[post-views]

एयर इंडिया निजीकरण : जॉब कट की आशंकाओं के बीच एमडी ने कहा- कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी

52

PBK NEWS | नई दिल्ली: एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्विनी लोहानी ने कंपनी के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों की चिंता दूर करते हुए आश्वस्त किया कि उनके हितों की रक्षा की जाएगी.

सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश का फैसला किया है जिससे कर्मचारियों में नौकरी जाने की आशंका है. एयरलाइंस के निजीकरण के निर्णय के बाद पहली बार शीर्ष प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों को लिखे पत्र में लोहानी ने कर्मचारियों से कहा, ‘‘मैं अपने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि विनिवेश प्रक्रिया के दैरान सरकार तथा एयरलाइन प्रबंधन आपके वास्तविक और वैध हितों की रक्षा करेगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस संबंध में उपयुक्त उपाय किये जाएं.’’

लोहानी ने यह भी लिखा है कि मालिकाना हक में बदलाव से हम नये ‘कॉरपोरेट’ संस्कृति में कदम रखेंगे जहां गुण को बेहतर पारितोषिक मिलेगा. एयर इंडिया के प्रमुख का यह पत्र ऐसे समय आया है जब कर्मचारियों के एक तबके ने प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया.

Comments are closed.