[post-views]

वायु प्रदुषण से पुलिसकर्मी सांस की गंभीर बीमारियों के शिकार : अशोक

41

PBK News : अब यह कहना-सुनना कोई नई बात नहीं है कि दिल्ली देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है। पर्यावरण पर काम करने वाले देशी-विदेशी संगठन समय-समय पर न केवल दिल्ली, बल्कि भारत में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताते रहे हैं। ग्रीनपीस इंडिया ने हाल में बताया कि पूरे देश में वायु प्रदूषण की मार सबसे ज्यादा दिल्ली और फरीदाबाद, गाजियाबाद जैसे इसके आसपास के शहरों में पड़ रही है। हालात गंभीर हैं, इससे सरकारें भी अनजान नहीं हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए देश की शीर्ष अदालत, राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) और मानवाधिकार आयोग तक समय-समय पर सरकारों से जवाब तलब करते रहे हैं। पर हालात तो बदतर होते जा रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ही हाल में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सड़कों पर यातायात व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों की बिगड़ती दशा पर गंभीर चिंता जताई है। वाहनों के धुएं से ज्यादातर पुलिसकर्मी सांस की गंभीर बीमारियों के शिकार हो चुके हैं। आयोग ने संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह सचिव, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी किया है।

Comments are closed.