[post-views]

अजय देवगन के कारण काजोल के फैंस में मचा हंगामा

89

बॉलिवुड :  अभिनेता अजय देवगन ने पिछले दिनों ऐसा कुछ कर दिया था, जिससे काजोल के फैंस के बीच जबरदस्त हंगामा मच गया। दरअसल अजय देवगन ने अपनी स्टार पत्नी काजोल का नंबर टि्वटर पर यह कहते हुए शेयर कर दिया कि ‘काजोल देश में नहीं हैं…उनसे वॉट्सअप के इस नंबर पर को-ऑर्डिनेट करें..।

‘ अजय देवगन के ऐसा करने के बाद चंद घंटों में ही हजारों की तादाद में यह नंबर शेयर कर दिया गया। इसके बाद काजोल के कुछ फैन्स ने अजय को ही ट्रोल करना भी शुरु कर दिया। कुछ समय बाद ही अजय-काजोल टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे।

इसी के साथ अजय ने कुछ घंटों के बाद एक और ट्वीट किया और बताया कि यह तो उनका एक मजाक था, जिसके बाद मामला शांत हुआ। अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘फिल्म के सेट पर प्रैंक्स तो आम बात होती है, तो आज यह मजाक मैंने आप पर आजमा लिया।

‘ अजय के इस ट्वीट के पहले तक तो अनेक लोगों ने काजोल से संपर्क करने की कोशिश इस नंबर पर करते रहे। उन्हें अनेक लोगों ने व्हॉट्सऐप मैसेज भेजे, स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए, लेकिन जो चीज मजाक थी उसे सही कैसे किया जा सकता था। बहरहाल काजोल के फैंस में इस बीच खासा हंगामा रहा।

Comments are closed.