[post-views]

राजीव चौक स्थित मस्जिद में शुक्रवार को लगने वाली भीड़ पर आर.डब्लू.ए. ने जताई चिंता

189

बादशाहपुर, 29 अप्रैल (अजय) : गुरुग्राम के राजीव चौक स्थित मस्जिद पर शुक्रवार की होने वाली नमाज को लेकर हंस एन्क्लेव की आर.डब्लू.ए. ने चिता जताई है। इसको लेकर आर.डब्लू.ए. अनिल ने अपनी शिकायत में कहा कि शुक्रवार को होने वाली नमाज के दौरान यहाँ लोगों की भारी भरकम भीड़ एकत्रित हो जाती है, जिसके बाद कॉलोनी में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है और इस दौरान कई बार झगड़े की स्थिति पैदा हो जाती है। आर.डब्लू.ए. ने इस स्थिति के दौरान झगड़े होने की आशंका पर अपनी गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इसको लेकर विधायक राकेश दौलताबाद को पत्र लिखकर मस्जिद के आसपास अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी केमरे के साथ साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग करते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। वही कॉलोनी में करीब 200 बुजुर्गों की पेंशन 10 किलोमीटर दूर आती है, जिसे लाने में बुजुर्गों को दिक्कत आती है, उसकी कॉलोनी में व्यवस्था होनी चाहिए। वही मस्जिद पर स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस दौरान मस्जिद के पास से हंस एन्क्लेव की मुख्य गली पूरी तरह से वाहनों एवं लोगों की भीड़ से बंद हो जाती है, जिसके वजह से लोगों के आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, यह स्थित काफी खराब हालात पैदा कर देती है, जिसकी वजह से आगे और परेशानी न बड़े उसके लिए जल्द से जल्द यहाँ सुरक्षा नजरिये से उचित कदम उठाने की बड़ी जरूरत है। यह पत्र हंस एन्क्लेव के सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होता रहा जहां लोग अपने कमेन्ट देते हुए जल्द व्यवस्था की मांग करते नजर आये।

Comments are closed.