[post-views]

लखेरा समाज गुरुग्राम पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुधीर सिंगला

लखेरा समाज के समाजिक कार्यो के लिए एक लाख देने की घोषणा

3,863

बादशाहपुर, 11 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बा चिनार गार्डन में आज लखेरा समाज का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गुरुग्राम से भाजपा विधायक सुधीर सिंगला विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा कि.मो. जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महामंत्री मुकेश जैलदार, कि.मो. मंडल अध्यक्ष मनोज तंवर मोजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अजय राठोर पत्रकार बादशाहपुर थे, जिनके द्वारा बादशाहपुर में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया था।  बादशाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचने पर विधायक सुधीर सिंगला का नरेश प्रधान, राजबीर, मदन चौहान, राजेन्द्र सहित समाज के गणमान्य लोगों ने उन्हें पगड़ी, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया, वही अति विशिष्ठ अतिथियों वीरेंद्र यादव, मुकेश जैलदार, मनोज तंवर का भी मुकेश राठौर, कृष्ण सिलानी, सत्यनरायण ने माला, पटके एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सम्बोधन के दौरान सुधीर सिंगला ने कहा कि लखेरा समाज की टीम द्वारा गुरुग्राम में समाजहित में बेहतरीन सरहानीय कार्य किये जा रहे, जिनकी अक्सर खबरे सोशल मीडिया एवं अखबरों में पढ़ते है। जिसके लिए गुरुग्राम लखेरा समाज की टीम बधाई की पात्र है, इसके आलावा टीम द्वारा गुरुग्राम में किये जा रहे सामाजिक कार्यो पौधारोपण, गरीब बच्चों की शादियों में आर्थिक मदद, गरीब बच्चों को वजीफा एवं अन्य सामूहिक समाजहित के कार्यो में अपनी तरफ से आर्थिक मदद देते हुए संगठन को 1 लाख रूपये आर्थिक मदद देते है। वही गुरुग्राम में अब तक उनके द्वारा किये गये करोड़ों के विकास कार्यो की उपलब्धी उन्होने बताई। वीरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष ने कहा कि लखेरा समाज के कार्यो से पहले से अवगत है आज के कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए शोभाग्य की बात है समाज ने उन्हें यह सम्मान दिया, वह हमेशा समाज को जहां उनकी जरूरत होगी हमेशा उनके साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि इसी टीम ने लखेरा समाज के लिए बीसी ए केटागिरी में आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी थी। जिसके लिए उनकी टीम ने सरकार का धन्यवाद भी दिया। महामंत्री मुकेश जैलदार ने भी कार्यक्रम में समाज के लोगों को एक साथ बैठाकर जलपान कराया और गीता ग्रंथ देकर समाज के बुज्रुगों का मान बढ़ाया और पूरी लखेरा टीम को पटके पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिसके लिए लखेरा समाज की पूरी टीम ने मुकेश जैलदार का आभार जताया।   इस दौरान नरेश चौहान प्रधान गुरुग्राम, राजबीर पूर्व प्रधान, मदन चौहान पूर्व पार्षद, लछमन दास, मुकेश राठौर, अनिल राठौर, अजय राठौर बादशाहपुर, राजेन्द्र खांडसा, धर्मबीर राठीवास, हरीश कुमार, कृष्ण कुमार सीलानी, राजेन्द्र बादशाहपुर, सुरेन्द्र बादशाहपुर, कृष्ण बादशाहपुर, अशोक बादशाहपुर, संदीप गहलोत, अनिल राठौर, सत्यनारायण हरसरू, विकास कुमार, अमित बादशाहपुर, राहुल राठोर, यश बादशाहपुर, अजित हरसरू, अंकित राठौर सहित विभिन्न सम्मनित गणमान्य लोग मोजूद थे।

 

Comments are closed.