[post-views]

अखिल भारतीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोल्ड कप पुरूष हॉकी प्रतियोगिता

59

सेंट्रल रेल्वे ने एस.ई.सी.एल अनूपपुर को दी शिकस्त, सांई भोपाल ने ए.एस.सी. बेंगलूरों को दी मात,
यंग स्टार अमरावती ने नागपुर हॉकी अकादमी को हराया
जबकि मेयर इलेवन भोपाल और आई.सी.एफ. चेन्नई का मैच ड्रा हुआ
शुक्रवार को पहला सेमी फाईनल में मेयर इनेलव विरूद्ध ओडिशा हॉस्टल और दूसरा सेमी फाईनल सेंट्रल रेल्वे मुम्बई विरूद्ध सिविल सर्विसेस दिल्ली के मध्य होगा
भोपाल । नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा आयोजित महापौर ट्रॉफी अखिल भारतीय दीन दयाल उपाध्याय गोल्ड कप पुरूष हॉकी प्रतियोगिता के छठवे दिन सेंट्रल रेल्वे मुम्बई और एस.ई.सी.एल. के बीच खेले गए मैच में सेंट्रल रेल्वे ने एस.ई.सी.एल. अनूपपुर को करारी शिकस्त देकर 16-2 से मैच अपने नाम किया। इस मैच के तीसरे मिनिट में राजेन्दर पवार ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में परिवर्तित किया जबकि 5वे मिनिट में पुन: राजेन्द्र पवार ने 1 फील्ड गोल कर ए.सी.एल. अनूपपुर पर दबाव बनाया और 6वे मिनिट में युवराज वाल्मीकि ने 1 और गोल किया।

13वे मिनिट में युवराज वाल्मीकि ने 1 और गोल किया। ए.सी.सी.एल. अनूपपुर की ओर से पहला गोल 30वे मिनिट में उत्तम सिंह ने किया जब तक सेंट्रल रेल्वे की टीम 06 गोल कर चुकी थी और अपना दबदबा बनाते हुए राजेन्द्र पवार के 7 गोलों की मदद से 16-2 से ए.सी.एल.एल. अनूपपुर को करारी शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया।
दूसरा मैच ए.एस.सी. विरूद्ध सांई भोपाल के मध्य खेला गया इस मैच में इस मैच में साई भोपाल के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए ए.एस.सी को 8-0 से पराजित किया जिसमें सांई भोपाल के मनीष यादव ने 3 गोल किए जबकि हिमांशु प्रेम ने 2, रोहित कुमार, मो. अतीफ, मनीष शर्मा ने 1-1 गोल किए जबकि ए.एस.सी. बेंगलूरो के खिलाड़ियों ने काफी मशक्त की परंतु एक भी गोल नहीं कर सके।
तीसरा मैच नागपुर हॉकी अकादमी और यंग स्टार अमरावती के मध्य खेला गया जिसमें अमरावती यंग स्टार ने नागपुर अकादमी को 5-2 से हराया। यंग स्टार अमरावती के मीत ठाकुर ने 2 गोल किए जबकि मुकुल कटारिया, मोहसीन शेख और असद खान ने 1-1 गोल किए जबकि नागपुर हॉकी अकादमी के मो. तालिब ने 1 और कप्तान मनीष जुरूंज ने 1 गोल करने में कामयाबी हासिल की।

चौथे मैच में महापौर एकादश भोपाल और आई.सी.एफ. के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें 3-3 गोल कर सकी। महापौर इलेवन के अरमान कुरैशी, अफान यूसुफ और विकास चौधरी ने 1-1 गोल किया जबकि आई.सी.एफ. चेन्नई के खिलाड़ी सूरज मिंज ने 1, ए. सुदैव ने 1, राकेश तीती ने 1 गोल किया।

यह मैच ड्रा हुआ किंतु बेहतर प्रदर्शन और गोल रेट के आधार पर महापौर एकादश ने सेमी फाईनल में प्रवेश किया जहां इसका मुकाबला शुक्रवार को ओडिशा हॉस्टल से दोपहर 12.00 बजे होगा जबकि दूसरा सेमी फाईनल मैच दोपहर 02.00 बजे से सेंट्रल रेल्व मुम्बई और सिविल सर्विसेस दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।

Comments are closed.