[post-views]

भाजपा ने संकल्प पत्र नहीं छल पत्र जारी किया है: अखिलेश यादव

43

PBK NEWS | लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनावों की निष्पक्षता भंग करने की साजिश के तहत ही भाजपा ने एक बार फिर संकल्प पत्र जारी किया है। वस्तुत: यह संकल्प पत्र नहीं, छल पत्र है। उसके तथाकथित संकल्प पत्र की न कोई विश्वसनीयता है और न उसकी साख बची है। भाजपा नेता अपनी जेब में अफीम की पुड़िया रखते हैं ताकि जनता को अपने झूठ से मदहोश कर सकें।

अखिलेश ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के मतदाता भूले नहीं हैं कि आठ महीने पहले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार में हर तरफ अव्यवस्था और अराजकता फैली है।

शहरों में गंदगी-कूड़े के ढेर लगे हैं, बीमारियां फैल रही है, डेंगू से कितनी ही मौतें हो चुकी हैं, गोरखपुर में सैकड़ों बच्चों की मौतें हो चुकी है। दवा और ऑक्सीजन के बगैर अस्पतालों में मौतें हो रही हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, जबकि समाजवादी सरकार के समय अपराध की घटनाओं पर रोक लगी थी।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

Comments are closed.