[post-views]

अक्लिमपुर का हंशराज यादव ने किया दौरा, मांगे वोट

69

गुरुग्राम (अजय) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंशराज यादव ने आज अक्लिमपुर गांव में दौरे किया और लोगो से भाजपा को वोट देने की अपील। जहां उन्होंने लोगों से वोटों की अपील करते हुए राव इन्द्रजीत सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। हंशराज यादव ने कहा कि अक्लिमपुर बादशाहपुर के बिच से गुजरते नेशनल हाइवे तथा एस.पी.आर. से अक्लिमपुर तथा आस-पास के गाँव में भी विकास कार्यो और तेजी से बढ़ेगें और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। प्रो.हंशराज यादव ने कहा कि भाजपा के राज में आज हरियाणा में एक सम्मान योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम शहर का नाम विश्व के मानचित्र पर विख्यात है। जिसमे चार चाँद लगाने का काम राव इन्द्रजीत सिंह के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाया है। आज वाया गुरुग्राम दिल्ली-मुम्बई हाइवे बनाने की बात हो या फिर राष्टीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर अंडरपास तथा जीएमडी के डेवलपमेंट की बात हो, जोकि केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की वजह से सम्भव हो पाया है।

Comments are closed.