[post-views]

अक्षय कुमार को लेकर फिल्म 2.0 का खुलासा

53

साउथ फिल्म जगत के सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म से जुड़े रहस्यों से भी पर्दा उठ रहा है। सबसे पहले बतला दें कि इस फिल्म में एक बार फिर से चिट्टी नाम के रोबोट और वैज्ञानिक वशीगरन का किरदार निभाते रजनीकांत नजर आने वाले हैं। दरअसल रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार एक खूंखार विलेन के किरदार में होंगे जबकि रजनीकांत रोबोट चिट्टी के किरदार में एक बार फिर नजर आने वाले हैं। करीब 600 करोड़ के बड़े बजट से बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म साबित हो रही है।

इस फिल्म में अक्षय के लुक की भी खासी चर्चा हो रही है, लेकिन यहां जो हम बता रहे हैं वो इन सब बातों से हटकर है। दरअसल खुलासा यह किया गया है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार फिल्म निर्देशक शंकर की पहली पसंद नहीं थे। बल्कि फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर तो इस रोल के लिए अरनॉल्ड को हायर करना चाह रहे थे। इसके लिए अरनॉल्ड से बातचीत भी हो चुकी थी और उन्होंने तारीखें भी फिक्स कर दी थीं। इसी बीच कुछ चीजें गड़बड़ हो गईं और पूरा किया धरा रह गया।

इस घटनाक्रम के बाद ही मेकर्स ने अक्षय कुमार को यह रोल देने पर अपनी सहमति जताई। अब जबकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया में इसने खूब धूम भी मचा रखी है अत: अब फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर भी दावे होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म आमिर की ठग्स को बहुत पीछे छोड़ने वाली है, वैसे ठग्स तो फ्लाप साबित हुई है, लेकिन उसके पहले दिन का कलेक्शन जो रहा उसे यह फिल्म तोड़ पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

Comments are closed.