[post-views]

अलीपुर में प्रो. हंशराज ने किया ध्वजारोहण

49

गुडग़ांव, 27 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड अलीपुर स्थित एच.सी.जी. पम्प पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमित यादव व भूपेंद्र यादव के द्वारा आयोजित किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो. हंसराज यादव द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। इसके बाद देश के लिए शहीद होने वाले दो जवानों की पत्नियों को सम्मानित करते हुए उनको शॉल भेंट किए गए। लाला खेड़ली व गढ़ी मुरली निवासी दोनों महिलाओं को सम्मानित करते हुए दोनों वीर जवानों को याद किया गया। इस मौके पर बलबीर सूबेदार, रामानंद यादव, जय भगवान सरपंच, रामानंद नम्बदार सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रो.हंशराज यादव ने बोलते हुए कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले जवान हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगे। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज बॉर्डर पर दिन रात पहरा देकर के देश को महसूस करने वाले जवानों के बदौलत ही हम लोग सुरक्षित है। बॉर्डर पर शहीद होने वाले परिवारों का ख्याल रखना भी हमारा कर्तव्य है। जिसको वह हमेशा निभाते रहेंगे। देश में आज 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। जहां पर वीरों को याद करते हुए गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से देशभर में आज मनाया गया।

Comments are closed.