[post-views]

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में Eye Bank की स्थापना की जाएगी : नीतीश कुमार

101

PBK NEWS | पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज में ‘आई बैंक’ की स्थापना की जाएगी. नीतीश ने पटना स्थित विद्यापति भवन में अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर दधीचि देहदान समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि अंगदान एक बड़ा सामाजिक अभियान है. आप जीवित नहीं रहेंगे, फिर भी याद किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी मानव शरीर की आवश्यकता अध्ययन के लिए होती है. नीतीश ने कहा कि अंगदान का यह अभियान विलक्षण अभियान है, हम इसकी प्रशंसा एवं समर्थन करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि सभी मेडिकल कॉलेजों में ‘आई बैंक’ की स्थापना की जाएगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल बनाए जा रहे हैं. राजेंद्र नगर के अस्पताल को आई सुपरस्पेशियेलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहां भी ‘आई बैंक’ की स्थापना की जाएगी.

नीतीश ने कहा कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘किडनी ट्रांसप्लांटेशन’ की शुरुआत की जा चुकी है. जल्द ही यहां ‘लिवर ट्रांसप्लांटेशन’ भी शुरू हो जाएगा.

Comments are closed.