गुरुग्राम, 2 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐतिहासिक केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए इस बजट में देश के सभी वर्ग के नागरिकों की बेहतरी के लिए योजना बनाई गई है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के सहयोग पर विशेष खर्च करेगी। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि केंद्रीय बजट अमृत काल का पहला और ऐतिहासिक बजट है। सरकार ने समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए बजट तैयार किया है। बजट से युवा, महिला, किसान, उद्यमी मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों सहित सभी वर्गों को फायदा होगा। केंद्र सरकार ने इस बजट के माध्यम से 7 लाख तक कर में छूट प्रदान कर मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत दी है। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ाकर उन लोगों के मकान होने का सपना साकार किया है जिनका अपना घर नहीं है। पीएम मोदी सरकार देश के सभी नागरिकों को अपना घर उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ काम कर रही है।
Comments are closed.