[post-views]

सर्व सहमति से मुकेश जैलदार बने प्रधान

63

बादशाहपुर, 7 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर में आज रविवार को हरियाणा एसोसिएशन तहसील बादशाहपुर की बैठक आयोजित हुई। जहां आर.के खटाना की अध्यक्षता में बैठक का शुभारंभ किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चौ. जिले सिंह मौजूद रहे। तहसील बादशाहपुर की कार्यकारिणी का चुनाव आज सर्व सहम्मति से नियम अनुसार हुआ। जहां प्रधान पद के लिए मुकेश जैलदार को चुना गया। वहीं उपप्रधान बबीता नंबरदार, महासचिव नरेश कुमार नंबरदार, सचिव सुनील नंबरदार, कोषाध्यक्ष राकेश यादव नंबरदार, प्रैस प्रवक्ता देवेंद्र यादव नंबरदार, ऑडिटर सुनील नंबरदार सहित विभिन्न पदाधिकारी की नियुक्ति हुई।
मुख्य अतिथि जिले सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि सबसे पहले हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हरियाणा के सभी नंबरदारों का मानदेय 3 हजार प्रति माह किया है, तथा सभी नंम्बरदारों को मोबाइल फोन भी मिलने जा रहे है। हीरालाल नंबरदार ने बताया कि नंबरदार शासन व प्रशासन के बीच की कड़ी होती हैं। हम सभी को हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। जिला अध्यक्ष आरके खटाना ने बताया कि हम सभी को आज प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाना है। नशा मुक्त बनाना है तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को भी अपनी पहचान बनाना है। इस मौके पर धर्मवीर नंबरदार भिवानी, फूल सिंह नंबरदार सोनीपत, सुरेश नंबरदार रोहतक, दिनेश नागपाल नूंह, वीर सिंह नंबरदार बड़ी खेड़ा, बबीता नंबरदार टिकली, आरके खटाना नंबरदार, धूमासपुर करण सिंह नंबरदार, हीरालाल नंबरदार नाहरपुर रूपा, अमर सिंह नंबरदार टीकली, महेंद्र चौहान नंबरदार, पलवल सुनील नंबरदार दौला, सुंदर लाल नंबरदार सीही सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
फोटो : बादशाहपुर मे आयोजित बैठक मे मौजूद नम्बरदार व अन्य।

Comments are closed.