[post-views]

नए गुरुग्राम के सर्वांगीण विकास का करेंगे प्रयास : नवीन गोयल

11,414

गुरुग्राम, 29 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी के दावेदार नवीन गोयल ने नए गुरुग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया है। अपैरल हाउस ऑडिटोरियम, सेक्टर 44 में आयोजित “साथियों साथ निभाना” बैठक 2.0 में उन्होंने नए गुरुग्राम की तरक्की के रोडमैप पर योजना बनाई और सभी सम्मानित जनों से सुझाव प्राप्त किए। नवीन गोयल ने इस बैठक में नए गुरुग्राम की समस्त सरदारी से मिले आशीर्वाद और समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं आपके समर्थन से विधानसभा में पहुंचकर नए गुरुग्राम के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मेरी प्राथमिकता होगी कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, पार्कों का सौंदर्यीकरण, जल निकासी के पुख्ता प्रबंध, सुंदर सड़कों का निर्माण, मेट्रो विस्तार और सुगम आवागमन की सुविधा का लाभ हर व्यक्ति को मिले।

इस अवसर पर नवीन गोयल ने सभी साथियों से अपील की कि वे डोर-टू-डोर प्रचार करके अपने भाई और बेटे के रूप में उन्हें समर्थन दें, ताकि वे विधानसभा में पहुंचकर नए गुरुग्राम को विकास के मामले में आगे ला सकें। उन्होंने कहा आपका सहयोग और समर्थन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे मिलकर किए गए प्रयास ही नए गुरुग्राम को एक आदर्श क्षेत्र बना सकते हैं। बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने अपने सुझाव दिए, जिन्हें नवीन गोयल ने गंभीरता से सुना और उन्हें अपने विकास के एजेंडे में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के साथ और समर्थन से नए गुरुग्राम का विकास संभव हो सकेगा और इसे एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में उभारा जा सकेगा।

Comments are closed.