[post-views]

बड़े अंतर के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव में एम वेंकैया नायडू को मिली जीत : विक्रम ठेकेदार

57

PBK News, 6 अगस्त (अजय) : भाजपा के नेता एवं एनडीए उम्मीदवार नायडू उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 516 सांसदों का वोट मिला तो गांधी के खाते में 244 सांसदों का वोट आया। उपराष्ट्रपति चुनाव में नायडू को बड़े अंतर के साथ सबसे बड़ी जीत मिली है। उक्त बातें कोसली से विधायक विक्रम ठेकेदार ने बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि वोटों के इस बड़े अंतर से साफ है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए ने न केवल अपना सियासी दबदबा जारी रखा, बल्कि विपक्षी खेमे के दर्जन भर से ज्यादा सांसदों ने नायडू के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की। विक्रम ठेकेदार ने बोलते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी के चेहरे के बावजूद नायडू के पक्ष में हुई क्रास वोटिंग जाहिर तौर पर विपक्ष के लिए झटका है। इस चुनाव में कुल 785 में से 771 सांसदों ने वोट डाला। इसमें से 11 सांसदों का वोट अवैध करार दिया गया। 14 सांसद मतदान में शामिल नहीं हुए इसमें 11 विपक्षी दलों के सदस्य थे। जबकि एक पीएमके नेता अंबूमणि रामदास किसी खेमे के नहीं थे। विपक्षी दलों के 11 वोट नहीं डालने वाले सदस्यों में सबसे अधिक 4 तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस के दो-दो, आइयूएमएल के दो और एनसीपी के एक सांसद थे। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और सांवरलाल जाट बीमार होने की वजह से वोट नहीं डाल पाए। इस लिहाज से एनडीए के शत प्रतिशत सांसदों ने वोट डाला।

Comments are closed.