[post-views]

हमेशा बुलंद की क्षेत्र के विकास की आवाज : अनिल यादव

2,559

गुरुग्राम, 27 जनवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर-निगम वार्ड 32 से वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव ने कहा कि वार्ड के नागरिकों ने अपने स्नेह और समर्थन से एक पार्षद चुनकर जो जिम्मेदारी सौंपी उसका पार्षद आरती यादव ने बखूबी निर्वहन किया। आरती यादव ने नगर निगम सदन की हर बैठक में क्षेत्र के विकास की आवाज बुलंद की और किसी न किसी तरह से समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने कहा कि हम अभी भी वार्ड 32 के नागरिकों की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और आगे भी रहेंगे। क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि इसी तरह अपना आशीर्वाद आगे भी बनाए रखें। अगले कार्यकाल में वार्ड 32 को विश्वस्तरीय शहर की सुविधाएं प्रदान कराना हमारा मिशन होगा। क्षेत्र के नागरिकों को वह हर सुविधाएं प्राप्त करने के लिए संकल्पित होकर काम करूंगा जो विकसित शहरों के लोगों को प्राप्त होती हैं। शहर से जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान बनाया गया है जिसमें हमने वार्ड 32 को भी शामिल कराया है। यह कार्य पूरा होने के बाद जलभराव की समस्या से सदा के लिए मुक्ति मिलेगी।

Comments are closed.