[post-views]

`छह देशों के राजदूतों ने भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र किए प्रस्तुत

94

नई दिल्ली, 22अगस्त। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में वेनेजुएला, कोलंबिया, अल्जीरिया, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के राजदूत/उच्चायुक्त से परिचय पत्र स्वीकार किए। परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में थे:

1. वेनेजुएला बोलिवेरियन गणराज्य की राजदूत महामहिम कैपिया रोड्रिगेज गोंजालेज
2. कोलंबिया गणराज्य के राजदूत महामहिम विक्टर ह्यूगो एचेवेरी जरामिल्लो
3. पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ अल्जीरिया के राजदूत महामहिम अली अचोई
4. ब्राजील संघीय गणराज्य के राजदूत माननीय केनेथ फेलिक्स हाज़िन्स्की दा नोब्रेगा,
5. ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त महामहिम फिलिप ग्रीन
6. नीदरलैंड्स साम्राज्य की राजदूत महामहिम मैरी लुईसा जेरार्ड्स

Comments are closed.