[post-views]

अंबेडकर जन्मोंत्सव में कैप्टन अजय ने की शिरकत

62

PBK News : सोहना हल्के के गांव सूंड में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्मोंत्सव वीरवार को बडें ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पंहूचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कैप्टन अजय सिंह ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए कहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एक महान दार्शनिक, बुद्धिजीवी, समाज सुधारक व स्वतन्त्र भारत के संविधान निर्माता थे। उन्होंने भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडक़र की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके द्वारा बताये गये मूल मंत्रों पर चलने के लिए कहा। यादव ने बताया कि बाबा साहेब ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को जाग्रत किया और कहा कि अपने अधिकारों को प्राप्त करे ताकि दलित सामज का उत्थान व कल्याण हो।  यादव ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर संविधान निर्माता तो थे ही इसके अलावा वे महान समाज सुधारक थें । उन्होंने विशेष तौर पर दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए बहूत से कार्य किए थे।

  कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब समानता और समरसता समाज में देखना चाहते हैं। उन्होंने अपना जीवन सदैव दुसरों के लिए जीया। उन्होंने गरीब, कमजोर व बेसहाराओं के अनेक कार्य किये इसलिए प्रत्येक वर्ग उनका आदर करता है। श्री यादव ने बताया कि वे ना केवल एक युगपुरूष, दूरदृष्टा व क्रान्तिकारी विचारों के व्यक्ति थे, बल्कि हमेशा गरीबों, समाज के कमजोर वर्गों व महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक हितों की वकालत करने वाले अग्रणी नेता भी थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा पिछड़े वर्गों को समानता, सम्मान और न्याय दिलाने के लिए साहसपूर्ण संघर्ष किया, जोकि मानवता के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाता है।

 

Comments are closed.