[post-views]

एंबियंस मॉल यू-टर्न नवम्बर से आरम्भ होने पर वार्ड 35 की जनता ने जताया आभार : लीलूराम सरपंच

66

गुड़गांव/बादशाहपुर, 18 नम्बर (अजय) : नगर निगम वार्ड 35 क्षेत्र में स्थित एंबियंस मॉल व उसके पीछे रेजिडेंशल सोसायटी में रहने वाले लोगों के लिए यू-टर्न नही होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी उक्त विषय में नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलूराम सरपंच ने बोलते हुए बताया कि एंबियंस मॉल यू-टर्न बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ मंत्री राव नरबीर तथा नगर निगम अधिकारीयों के साथ सयुक्त बैठक करा इस मांग को रखा था जोकि अब सरकार ने पूरी कर दी जिसका निर्माण कार्य भी नवम्बर अंतिम दिनों से आरंभ भी हो जाएगी इसके लिए वह तथा क्षेत्र के लोग सरकार का आभार व्यक्त करते है

लीलूराम सरपंच ने बताया कि एंबियंस मॉल व उसके पीछे रेजिडेंशल सोसायटी में रहने वाले लोगों के लिए नवंबर का महीना खास होगा। उन्हें दिल्ली के रजोकरी से घूमकर आने के बजाय एंबियंस के पास से ही यू-टर्न की सुविधा मिल जायेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए नवंबर के अंतिम में जीएमडीए, नगर निगम, एनएचएआई सहित इसके निर्माण की मंजूरी देकर बड़ा कार्य किया। यहां परमानेंट यू-टर्न बनने से लोगों को काफी और बड़ी सुविधा होगी ।

लीलू सरपंच ने बताया कि एंबियंस मॉल में हर दिन गुड़गांव शहर के हजारों लोग घूमने, नौकरी करने, खाना खाने व शॉपिंग करने आते हैं। एंबियंस मॉल के पीछे सोसायटी, डीएलएफ फेज-3, नाथूपुर आदि एरिया में रह रहे करीब 1 लाख लोग भी अपने घरों तक वापस आने के लिए दिल्ली के रजोकरी से यू-टर्न लेकर आते हैं। बीते कई साल से ये लोग परेशान हैं और यहां यू-टर्न की मांग कर रहे थे। लेकिन मंत्री राव नरबीर, नगर निगम तथा प्रशासनिक अधिकारी के प्रयासों से अब इसका समाधान होंने पर लोगों ने आभार जताया है

शंकर चौक पर भी जाम होगा कम :

एंबियंस मॉल से ठीक पहले गुड़गांव की ओर शंकर चौक है। यह चौक दिल्ली से आने-जाने वालों को यू-टर्न की सुविधा मुहैया कराता है। साथ ही उद्योग विहार व साइबर सिटी से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन भी इस चौक का प्रयोग करते हैं। पीक आर्वस के दौरान यह चौक पूरी तरह बोटल नेक बन जाता है। यानि हर ओर से आ रहे वाहन यहां आकर जाम में फंस जाते हैं। इसके बनने से यहाँ भी इसका असर होगा।

Comments are closed.