[post-views]

एम्बियंस यू टर्न निर्माण के लिए राव नरबीर का आभार : साहब राम उर्फ लीलू

47

बादशाहपुर, 22 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता साहब राम उर्फ लीलू सरपंच ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समर्थन में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का अभियान जारी रखा है। इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए साहब राम ने कहा कि राव नरबीर सिंह के प्रयासों से एम्बियंस यू टर्न निर्माण के लिए उनका आभार व्यक्त करते है। वही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हमले के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के विमान को मार गिराने वाले भारतीय सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन से बदसलूकी करने वाले पाकिस्तानी कमांडर को मार कर सेना ने देश को गौरव प्रदान करने का काम किया है। साहब राम ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की सेना द्वारा बॉर्डर पर की जा रही हर हरकत का जवाब दे रही है। ऐसा भाजपा सरकार में हो रहा है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद आतंकवाद और पाकिस्तान की हरकतों से निपटने के लिए सेना को खुली छूट प्रदान की गई और अब सेना स्वतंत्र होकर योजनाबद्ध तरीके से पाकिस्तान के हर नापाक इरादे का जवाब दे रही है। लीलू ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ हरियाणा की प्रदेश सरकार भी विकास व सुरक्षा को लेकर मजबूत इरादे के साथ काम कर रही है। सरकार ने पूरे प्रदेश में पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराने का काम किया है और प्रदेश के विकास में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का भी अहम योगदान है। साहब राम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
फोटो: साहब राम उर्फ लीलू

Comments are closed.