[post-views]

24 घण्टे जरूरतमद कावड़ियों के लिये शुरू हुई निशुल्क एम्बुलेंस सेवा

80

बादशाहपुर, 27 जुलाई (अजय) : कावड़ियों की सेवा के लिए श्रद्धालु तरह तरह से सेवा में कार्य कर रहे है ताकि शिव भक्तों की सेवा कर वह भी पुन्य कमा सके। वही इस बार सेवा की एक नई शुरुआत करते हुए इस बार शिव भक्त कावड़ियों के लिए जरूरतमंद कावड़ियों के लिए निशुल्क 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। उक्त जानकारी एम्बुलेंस एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र तंवर ने बताई। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से किसी भी कावड़ियों को कही से भी कही के लिए एम्बुलेंस सेवा की जरूरत पड़ेगी तो वह निशुल्क उन्हें एम्बुलेंस सेवा देने  का कार्य करेगें। सुरेन्द्र तंवर ने बताया कि आपातकाल के दौरान कोई भी शिव भक्त कावड उनके हेल्पलाइन नम्बर 9654102102 पर निशुल्क एम्बुलेंस सेवा ले सकता है। उन्होंने बताया कि 24 घण्टे जरूरत पड़ने पर सभी शिव भोले कावड़ियों के लिये एम्बुलेंस सुविधा शिवसेवा दल भोंडसी कावड़ शिविर पर उपलब्ध रहेगी। शिविर के आयोजक, सुरेन्द्र तंवर, प्रधान राजेश खटाणा एडवोकेट, जयवीर पंडित, मनोज तंवर, अजित तंवर, ब्रहम बोकन, महेश बोकन, नरेश तंवर, विजयपाल पटवारी, नरेन्द्र राघव, सूबेदार सुरेन्द्र राघव, रामावतार राघव,हरनेक, विजय राघव,अनिल खटाणा, हरिदत्त जैन,नमो नारयण, दीपक देशवाल, महिन्द्र राघव सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.