[post-views]

एम्स में MBBS रजिस्ट्रेशन प्रकिया आरंभ, छात्रों के लिए सुनहरा मौका : शशि यादव

107
गुरुग्राम, 7 दिसम्बर (ब्यूरो) : AIIMS के MBBS 2019 कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरम्भ 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है । हालांकि एम्स ने अभी रजिस्ट्रेशन विंडो को नहीं खोला है। एम्स एमबीबीएस 2019 दाखिलों के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन दो बार कराना होगा पहला बेसिक रजिस्ट्रेशन होगा जबकि दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2019 शाम पांच बजे तक चलेगी। अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो एम्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फिर इस डायरेक्ट लिंक http://mbbs.aiimsexams.org/Login पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया और नोटिफिकेशन देखने के लिए आपhttps://www.aiimsexams.org/pdf/Final%20MBBS-19%20advt%20for%20website.pdf#_ga=2.162064700.1801604350.1543204381-2072466234.1527231459 लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस बार रजिस्ट्रेशन दो चरणों में होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन का फाइनल स्टेट्स (स्वीकार हुआ या नहीं हुआ) 22 जनवरी 2019 तक होगा अपडेट होगा। हर बार आवेदक रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई कोई कमी छोड़ देते थे जिसके कारण उनका आवेदन रद्द करना पड़ता था इसलिए इस बार दो चरणों में रजिस्ट्रेशन होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन और दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदकों के पास रजिस्ट्रेशन में अगर कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने का समय मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद बाद टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। AIIMS MBBS entrance 25 मई और 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आवेदक 15 मई 2019 से डाउनलोड कर पाएंगे।

बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड 29 जनवरी 2019 से 17 फरवरी 2019 तक जनरेट होंगे। फाइनल रजिस्ट्रेशन केवल वही आवेदक करा पाएंगे जिनका बेसिक रजिस्ट्रेशन स्वीकार हो गया है।

Comments are closed.