PBK NEWS | नई दिल्ली। निजता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी की ओर से जताई गई प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें आपातकाल की याद दी। शाह ने कहा कि निजता को मौलिक अधिकार ठहराने का फैसला अहम भी है और केंद्र सरकार की सोच की दिशा में भी है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तत्काल बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा था। देर शाम शाह ने कहा कि जो आज निजता के अधिकार का चैंपियन दिखने की कोशिश कर रहे हैं, असल में उन्होंने ही इसे रोककर रखा था। आधार को कानूनी जामा कभी नहीं पहनाया। यह काम भाजपा सरकार ने किया है।
शाह ने कोर्ट के फैसले के कुछ संदर्भ पेश करते हुए कहा कि इस अधिकार में आवश्यक प्रतिबंध की संभावना रखी गई है। सरकार का भी यही मानना है। कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सही दिशा में पहुंचाने के लिए इसकी जरूरत है। शाह ने कहा कि सही मायने में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की मान्यताओं पर मुहर लगाई है। जबकि कांग्रेस के लिए यह आइना है क्योंकि उसके काल में निजता के अधिकार को रौंदा गया है।
Comments are closed.