[post-views]

गुरुग्राम में अमित शाह की रैली से होगा विधानसभा व निगम प्रत्याशियों का भविष्य तय !

5,402

बादशाहपुर, 13 मई (अजय) : देश के गृह मंत्री अमित शाह की आगामी 16 मई को गुरुग्राम सेक्टर 5 में होने वाली रैली स्थानीय राजनीति में बड़े बदलाव का केंद्र बिंदु बनेगी। इस रैली को आगामी चुनावों के लिए विधायक प्रत्याशियों और मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के टिकटों का भविष्य तय करने वाला माना जा रहा है।   जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं को रैली में भारी भीड़ जुटाने का कठिन टारगेट दिया है। इस रैली के माध्यम से पार्टी न केवल अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है, बल्कि लोकप्रियता के आधार पर आगामी विधानसभा तथा निगम चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन भी इसी इंचटेप से करेगी। सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम क्षेत्र से जिन नेताओं की रैली में सबसे बड़ी भीड़ होगी, उनको आगामी चुनावों के टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। यह निर्णय नेताओं की जनप्रियता और जनता से सीधे जुड़ाव को मापने का एक मानदंड बनेगा। इस बीच स्थानीय नेता अपने समर्थकों को संगठित करने और रैली में भारी उपस्थिति सुनिश्चित करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। सभी की निगाहें इस रैली पर टिकी हुई हैं, जिसमें न सिर्फ भाजपा की आगामी रणनीति का खुलासा होगा बल्कि कई राजनीतिक चेहरों का भविष्य भी तय होगा। रैली आयोजको की भगादौड़ साफ़ दर्शा रही है कि भाजपा की सभी तैयारियां चरम पर हैं और वे गृह मंत्री के स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इस रैली को भाजपा द्वारा लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Comments are closed.