[post-views]

16 मई को अमित शाह की रैली क्षेत्र के युवाओं में और भरेगी जोश : प्रवीन त्यागी

4,228

गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : गुरुग्राम में 16 मई को सेक्टर 5 हुड्डा ग्राउंड में होने वाली अमित शाह की रैली क्षेत्र के युवाओं में और जोश भरने का कार्य करेगी, उक्त बातें भारत सरकार में रेलवे एडवाइजरी कमेटी के सदस्य रहे एवं गुरुग्राम जिला कार्यकारणी सदस्य प्रवीन त्यागी कही। त्यागी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की और अमित शाह की रेली का निमन्त्रण दिया। प्रवीन त्यागी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफार्म परफार्म के मंत्र से देशभर में उद्योगों को बढ़ावा मिला है। ईज आफ डूइंग बिजनेस आज पूरे देश में फैल गया है। सरकार द्वारा छोटे उद्योगों के लिए युवाओं का उत्साहवर्धन करने से परंपरागत उद्योगों को भी बढ़ावा मिला है। प्रवीन त्यागी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत के विकास को गति देने में हरियाणा का अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में नई उड़ान भरने का साम‌र्थ्य है। इन्हीं युवाओं के बल पर आज भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में आगे निकल चुका है। बीजेपी सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने का प्रतिफल है कि आज छोटे-छोटे निवेशकों के बल पर भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। प्रवीन त्यागी ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में छोटे बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को विश्व पटल पर मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना और राव इंद्रजीत सिंह का फिर से चुनाव जीतना वक्त का तकाजा है। प्रवीन त्यागी ने लोगों से निवेदन किया कि बीजेपी को वोट देकर राव इंद्रजीत सिंह को फिर से लोकसभा भेजने का काम करें।

Comments are closed.