[post-views]

दल-बल के साथ अमित शाह की रैली में पहुंचेगा युवा जोश : धर्मेन्द्र तंवर

2,269

गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : भाजपा नेता धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 5 हुड्डा ग्राउंड में 16 मई को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली में गुरुग्राम का युवा जोश के साथ वह अपने दलबल के साथ रैली को कामयाब बनाने के लिए पहुंचेगे। इसके लिए वह क्षेत्र के लोगों को निमन्त्रण दे रहे है। धर्मेन्द्र तंवर ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील भी की। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व में 10 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल में देश को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है। इसके बाद पीएम मोदी का संकल्प भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनाने का है और इसके लिए प्रधानमंत्री पूर्व में ही अभियान जारी कर चुके हैं। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि भारत का दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी, देश विकसित होगा। और इसके लिए पीएम मोदी का तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के विकास संबंधी हर जरूरतों को पूरा किया है। उन्होंने गुरुग्राम की जनता की हर समस्या को मजबूती के साथ उठाकर उनका समाधान करने का काम किया है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि पीएम मोदी और राव इंद्रजीत सिंह के अच्छे कार्यों के आधार पर गुरुग्राम से बीजेपी की बड़ी जीत होगी।

Comments are closed.