[post-views]

अमिताभ बच्चन ने लिखा एक नयी बहु का हमारे घरों में प्रवेश और शेयर की यह खूबसूरत तस्वीरें

67

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह इन दिनों इंटरनेट के भी शहंशाह बने हुए हैं। जिस प्रकार अमिताभ अभिनय में नंबर 1 हैं उसी प्रकार वो सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट करते रहते हैं जिससे उनके फैंस ख़ुश रहते हैं। इस बीच रविवार को उन्होंने अपने परिवार से जुड़े एक फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

यह तस्वीरें परिवार में शादी की थी जिसके बारे में अमिताभ ने खुद बताया कि भतीजे की बहु घर आई है। इस कार्यक्रम में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ। अमिताभ, जया, अभिषेक, एेश्वर्या राय और श्वेता नंदा इस कार्यक्रम में पहुंचे। आइए आपको दिखाते हैं खूबसूरत तस्वीरें –

https://www.facebook.com/AmitabhBachchan/posts/1824756434224804

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा मेरे सर्वप्रथम, मेरे अनमोल, मेरे सब कुछ। इस तस्वीर में आप अमिताभ के बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा को देख सकते हैं।

https://www.facebook.com/AmitabhBachchan/posts/1824769940890120

इसके बाद अमिताभ ने पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा की साथ में तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रहे हैं।

इस खास तस्वीर में आप अमिताभ को अभिषेक और एेश्वर्या के साथ देख सकते हैं। साथ में हैं पोती आराध्या बच्चन। इसे अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर किया।

NEWS SOURCE :- www.jagran.com

 

Comments are closed.