[post-views]

अमृता सिंह संग सारा अली हैदराबाद में हुईं स्पॉट

121

फिल्मों से दूर हो चुकीं अमृता सिंह की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके साथ बेटी एवं अभिनेत्री सारा अली खान भी नजर आ रही हैं, जो कि हैदराबाद के चूड़ी बाजार में रेहड़ी वाले से कुछ खरीदते हुए नजर आ रही हैं।

आपको बतला दें कि इन दिनों सारा अली हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘सिम्बा’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग करने में विजी हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल कर रहे हैं। अब चूंकि हैदराबाद का लाड बाजार यानी चूड़ी बाजार बहुत लोकप्रिय है अत: जो भी शहर में आता है वो इस बाजार में घूमने जरुर जाता है,

फिर वह सारा अली जैसा सेलिब्रिटी ही क्यों ना हो। इसी वजह से बाजार में सारा अपनी मॉं अमृता सिंह के साथ स्पॉट हो गईं और वही तस्वीर सभी जगह वायरल हो रही है। वैसे इस तस्वीर में मां-बेटी बेहद ही सिंपल और कूल लुक में नजर आ रही हैं। ग्लैमर और तड़क-भड़क से दूर मॉ-बेटी अपने में ही खोई हुई दिखीं। इसलिए सारा के फैंस समेत अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को जहां लाइक किया वहीं बहुत ही अच्छे-अच्छे कमेंट भी दिए।

Comments are closed.