[post-views]

हरियाणा में युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर : धीरज राव

2,405

बादशाहपुर, 31 जुलाई (अजय) : आम आदमी पार्टी यूथ विंग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज राव मुख्य रूप से मौजूद रहे। धीरज राव ने बताया कि अरूण हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूथ विंग एक माह में प्रदेश में एक हजार बैठक आयोजित करेगी। आम आदमी पार्टी प्रदेश में लोकप्रियता के चरम पर है। पार्टी को बढ़ती लोकप्रियता से हजारों युवा पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं।

 खट्टर सरकार की लच्चर शिक्षा प्रणाली और जानबूजकर बढ़ाई गई बेरोजगारी के चलते युवा हताश और निराश है । बीजेपी चाहती है युवा पढ़ें नहीं बल्कि नशे और अपराध में पड़े ताकि वो युवाओं का और ज्यादा शोषण कर सकें। सरकार ने युवाओं का ख्याल नहीं रखा तो आने वाले दिनों में आंदोलन कर सरकार को घेरेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि युवा विंग प्रदेश भर में प्रदर्शन कर युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। हम मांग करते हैं कि तमाम विभागों में रिक्त पड़े पदों पर सरकार तुरंत भर्ती निकाले और पारदर्शी तौर पर भर्ती पूरी करें। पर्ची और खर्ची का बीजेपी का चलन बंद करें। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने हर विभाग में नेताओं के रिश्तेदारों को पदों पर विराजमान कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है, प्रदेश में सैंकड़ों युवा आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूथ विंग युवाओं और लोगों के हकों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

Comments are closed.