[post-views]

अंडरपास व सड़कों का क्षतिग्रस्त होना खोल रहा भाजपा सरकार के विकास की पोल: गजे सिंह कबलाना

38

बादशाहपुर, 5 अगस्त (अजय) : युवा कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना ने कहा कि भाजपा द्वारा विकास कराने को लेकर किए जा रहे दावे की पोल बारिश ने खोल कर रख दिया है| हाल ही में निर्मित कराए गए अंडरपास और सड़कों का क्षतिग्रस्त होना प्रमाणित कर रहा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधिकतर विकास कार्य मानक के विरुद्ध कराए गए हैं और ऐसा करके भारी लूट की गई है| उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एकमात्र विकास का ढोंग कर रही है| हकीकत यह है कि आज भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रही है| हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे गजे सिंह कबलाना ने कहा कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में विकास कराने को लेकर स्थानीय विधायक उमेश अग्रवाल ने भेदभाव बरता है| विधायक की इस मनमानी के कारण गुरुग्राम की जनता सुविधाओं के अभाव की मार झेल रही है| विधायक के पक्षपात के कारण कई मुख्यमंत्री घोषणाएं भी लंबित पड़ी है| वार्ड पंजीरी प्लांट के साथ सूरत नगर आदि इलाकों में स्वयं मुख्यमंत्री ने पिछले 4 वर्ष पूर्व सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की थी लेकिन अब तक निर्माण नहीं हो सका| स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में विधायक से लगातार संपर्क स्थापित किया जाता रहा लेकिन उन्होंने तनिक भी सुनवाई नहीं की| इसी तरह से काफी ऐसे विकास कार्य गुरुग्राम में लंबित पड़े हैं जिन्हें इसी भाजपा सरकार ने प्रस्तावित किया था| गजे सिंह कबलाना ने संपर्क के दौरान लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अगर आप सभी सम्मानित नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला तो क्षेत्र का समग्र विकास कराने का काम करुंगा| उन्होंने कहा कि बिजली, पानी सीवर, सड़क और शिक्षा व चिकित्सा आदि आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बेहतर और नियमित रुप से उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी| उन्होंने कहा कि शहर में सीवर और पानी की समस्या के समाधान के लिए सभी पुरानी लाइनों को बदलकर वर्तमान क्षमता के मुताबिक नई लाइनें बिछाने की जरूरत है लेकिन भाजपा सरकार और विधायक ने इसे तनिक भी गंभीरता से नहीं लिया और आज इसका खामियाजा है क्षेत्र की जनता भुगत रही है| उन्होंने जनता से कहा कि अगर आपका सहयोग मिला तो गुरुग्राम का विकास कराने के साथ आप सभी को मान सम्मान देने का भी काम करुंगा|

फोटो: गजे सिंह कबलाना

Comments are closed.