[post-views]

एंजेलिना का ब्रैड पर गंभीर आरोप, बच्चों नहीं दे रहे उचित खर्च

71

लॉस एजिलस । हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की पत्नी और मशहूर अमेरिकन अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अपने पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। पति ब्रैड पिट से अलग हो चुकीं अमेरिकन अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने उन पर आरोप लगाया है कि अलगाव के बाद से वो बच्चों के खर्च के लिए उचित पैसे नहीं दे रहे हैं।

हॉलीवुड की इस मशहूर हस्ती से अलग होने के करीब दो साल बाद जोली चाहती हैं कि बच्चों मैडॉक्स, शिलोह, पैक्स, विवियन, जाहरा और नॉक्स की देखभाल का मामला और तलाक संबंधी प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरा हो जाए।

जोली के वकील ने लॉस एंजेलिस सुपीरियर कोर्ट में मंगलवार को दायर दस्तावेज में कहा कि अभिनेत्री इस साल तक तलाक की प्रक्रिया पूरे होते देखना चाहती हैं। दस्तावेज में यह भी आरोप लगाया गया है कि पिट ने अलग होने के बाद से बच्चों के लिए उचित आर्थिक सहायता नहीं प्रदान की।
जोली ने सितंबर 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। दोनों छह बच्चों-मैडॉक्स, शिलोह, पैक्स, विवियन, जाहरा और नॉक्स- के माता-पिता हैं। बता दें कि अभिनेत्री एंजेलिना जोली और अभिनेता ब्रैड पिट ने एक दूसरे से साल 2014 में शादी की थी। हालांकि शादी के दो साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।

वहीं दोनों एक दूसरे को साल 2004 से डेट कर रहे थे। एंजेलिना जोली और पिट का डिवोर्स सेटलमेंट डिवोर्स फाइल करने के 2 साल तक भी नहीं हो पाया है। दरअसल, ये दोनों जब साथ थे तो बच्चों की सुरक्षा और देखरेख पर तकरीबन 1 मिलियन डॉलर खर्च करते थे। तलाक फाइल करने के बाद पिट ने जोली को 250 मिलियन डॉलर देने की बात कही थी। लेकिन जोली नहीं मानी।

पिट ने ये भी कहा कि जोली जो भी चाहती हैं वे उन्हें दे देंगे लेकिन जोली ने डिवोर्स सेटलमेंट की रकम उस वक्त तय नहीं की। बाद में खबरें ये भी आईं कि 2600 करोड़ यानि 400 मिलियन डॉलर में इनका सेटलमेंट तय हुआ था। लेकिन जोली शुरू से ही डिवोर्स सेटलमेंट की रकम से खुश नहीं थीं। अब एक बार फिर से जोली ने बच्चों के लिए पिट द्वारा सही रकम ना देने पर पिट को कटघरे में खींच लिया है। अब ये देखना होगा कि जोली की अगली मांग क्या है।

Comments are closed.