[post-views]

अनिकेत, आर्यमन, प्रियंका और सृष्ट‍ि सीनियर बैड़मिंटन स्पर्धा के फाइनल में

51

इन्दौर । इन्दौर जिला बैड़मिंटन संगठन द्वारा कमल भंडारी की स्मृति में आयोजित इन्दौर जिला सीनियर बैड़मिंटन स्पर्धा में अनिकेत परदेशी व आर्यमन गोयल के बीच पुरूष एकल और प्रियंका ठाकुर व सृष्ट‍ि गुप्ता के बीच महिला एकल फाइनल होगा। अनिकेत परदेशी-आर्यमन गोयल और रूबीन शाह व आदित्य जैन की जोड़ी पुरूष एकल एवं प्रियंका ठाकुर व सृष्ट‍ि गुप्ता तथा दिव्याणी चौहान व दिशा खंडेवाल की जोड़ी महिला युगल फाइनल में है।
नेहरू स्टेडियम बैड़मिंटन हॉल में हो रही स्पर्धा में पुरूष एकल सेमीफाइनल में अनिकेत परदेशी ने मिहिर कुटुम्बले को 231-18, 21-14 से और आर्यमन गोयल ने ओज पांडे को 21-10, 21-15 से हराया। महिला एकल सेमीफाइनल में इन्दौर जिला जूनियर विजेता प्रियंका ठाकुर ने दैव्याणी चौहान को 21-9, 21-8 से और सृष्ट‍ि गुप्ता ने टॉस सीड़ आस्था पांडे को 21-11, 21-16 से पराजित किया।

महिला युगल सेमीफाइनल में प्रियंका ठाकुर व सृष्ट‍ि गुप्ता ने आर्या खंडेलवाल व मानवी द्राबू को 21-8, 21-8 से और दैव्याणी चौहान व दिशा खंडेलवाल ने आस्था गुप्ता व नंदनी तरोले को 21-14, 21-7 से हराया। पुरूष युगल सेमीफाइनल में रूबीन शाह व आदित्य जैन ने नित‍िन पाटीदार व विकल्प सिंह को

17-21, 21-16, 21-10 से और अनिकेत परदेशी व आर्यमन गोयल ने ऑस्ट‍िन नथानैल व निलेश यादव को 21-15, 21-17 से पराजित किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्प‍ित करने एवं दो मिनट का मौन रखने के बाद आज के मुकाबले शुरू हुए।

Comments are closed.